शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. नीट-जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:49 IST)

नीट-जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Congress | नीट-जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने कोरोनावायरस महामारी के बीच नीट एवं जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले के विरोध में शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के मुताबिक शास्त्री भवन के निकट से पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया। हिरासत में लिए जाने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया। शास्त्री भवन में शिक्षा मंत्रालय का दफ्तर है।
 
अनिल कुमार ने कहा कि देश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है। 33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे संकट के समय में केंद्र सरकार का परीक्षाएं लेने का फैसला कहीं से भी उचित नजर नहीं आ रहा है। 
कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी शास्त्री भवन के बाहर प्रदर्शन किया। इनको भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
 
श्रीनिवास ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार लाखों छात्रों की आवाजों को कुचलते हुए नीट और जेईई की परीक्षाएं करवाने पर उतारू है। जब कोरोनावायरस से मंत्री, मुख्यमंत्री तक सुरक्षित नहीं है तो सरकार छात्रों को कोविड-19 के प्रकोप में क्यों धकेल रही है? (भाषा)
ये भी पढ़ें
MP में उपचुनाव के लिए बसपा ने की 8 उम्मीदवारों की घोषणा