रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET JEE exam 2020
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (16:34 IST)

NEET-JEE के विरोध के बीच 6 राज्यों के मंत्री पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, योगी ने किया समर्थन

NEET-JEE के विरोध के बीच 6 राज्यों के मंत्री पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, योगी ने किया समर्थन - NEET JEE exam 2020
नई दिल्ली/लखनऊ। ‍नीट और जेईई (NEET और JEE) परीक्षाओं के आयोजन को लेकर देश भर में जारी विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षाओं का समर्थन किया है। दूसरी, ओर 6 राज्यों के मंत्रियों ने परीक्षा के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 
 
योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि यूपी सरकार नीट तथा जेईई परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करती है। उन्होंने अपनी बात के पक्ष में तर्क दिया कि गत 9 अगस्त को राज्य में बीएड की प्रवेश परीक्षा हुई थी, जिसमें पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में कहीं से भी संक्रमण की कोई खबर नहीं आई।
 
6 राज्यों के मंत्री पहुंचे सुप्रीम कोर्ट : नीट और जेईई के परीक्षा को टालने की मांग को लेकर अब गैर भाजपा शासित राज्यों के छह मंत्रियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाएं कराने की अनुमति देने वाले उसके आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। दूसरी ओर, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 
झारखंड में भी विरोध : झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष एवं झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने परीक्षा को स्थगित करने की मांग करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के काल में जेईई और नीट परीक्षा का आयोजन नहीं होना चाहिए। डॉ. उरांव ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी जेईई और नीट को फिलहाल स्थगित करने की वकालत की है।
 
दूसरी ओोर, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों में भी विपक्षी दलों के समर्थक और छात्र संगठन परीक्षाओं के आयोजन का विरोध कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
नीट-जेईई की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन