गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government should find solutions for NEET-JEE examinations
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अगस्त 2020 (20:53 IST)

NEET-JEE की परीक्षाओं को लेकर सरकार समाधान निकाले : राहुल गांधी

NEET-JEE की परीक्षाओं को लेकर सरकार समाधान निकाले : राहुल गांधी - Government should find solutions for NEET-JEE examinations
नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश से संबंधित नीट (NEET Exam) एवं जेईई की परीक्षाओं के संदर्भ में बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को सभी पक्षों से बात कर मुद्दे का स्वीकार्य समाधान निकालना चाहिए।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘नीट-जेईई के अभ्यर्थियों की चिंता अपनी सेहत और भविष्य दोनों को लेकर है। उनकी कुछ वाजिब चिंताएं हैं। कोविड-19 के संक्रमण का डर है, महामारी के दौरान परिवहन एवं ठहरने की चिंता है और असम एवं बिहार में बाढ़ है।’कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत सरकार को सभी पक्षों को सुनना चाहिए और एक स्वीकार्य समाधान ढूंढना चाहिए।
 
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) तय कार्यक्रम के अनुसार सितंबर में ही आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें
चीन ने Corona मामले में ऑस्ट्रेलिया को बताया दगाबाज