मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress announces Pyari Didi scheme in Delhi
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (01:07 IST)

Delhi : कांग्रेस ने पेश की प्‍यारी दीदी योजना, हर माह 2500 रुपए का किया वादा

Congress
Delhi Congress News : कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली में ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा करते हुए सत्ता में आने पर महिलाओं को 2500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया। यह योजना कर्नाटक में कांग्रेस नीत सरकार द्वारा अपनाए गए मॉडल की तर्ज पर शुरू की जाएगी। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने वादा किया कि दिल्ली में कांग्रेस के सत्ता में आने पर नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में इसे लागू किया जाएगा।
शिवकुमार ने कहा, आज मैं यहां ‘प्यारी दीदी योजना’ की शुरुआत करने आया हूं। हमें विश्वास है कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनेगी और नए मंत्रिमंडल के पहले दिन हम राजधानी की प्रत्‍येक महिला को 2,500 रुपए देने की योजना लागू करेंगे। शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक मॉडल के मुताबिक दिल्ली में भी गारंटी लागू की जाएगी।
दिल्ली में 70 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने वाले हैं। इस घोषणा के दौरान कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव, पार्टी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour