मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. Beed Sarpanch murder case
Last Updated :मुंबई , रविवार, 5 जनवरी 2025 (15:52 IST)

बीड सरपंच हत्या मामला : जांच को लेकर BJP विधायक ने अजित पवार पर साधा निशाना, NCP ने जताई आपत्ति

Ajit Pawar
Sarpanch murder case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश धस द्वारा बीड जिले में एक सरपंच की हत्या की जांच को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने पर आपत्ति जताई। देशमुख हत्या मामले को लेकर जारी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच धस धनंजय मुंडे पर भी निशाना साध रहे हैं। आपराधिक जांच विभाग (CID) का एक विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने अब तक इस हत्या मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में चव्हाण ने पूछा कि क्या धस को हत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर राज्य के गृह विभाग पर भरोसा नहीं है। गृह विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस संभाल रहे हैं। चव्हाण ने कहा कि अगर राकांपा का कोई भी व्यक्ति हत्या मामले में संलिप्त पाया जाता है तो पवार उसके खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।
बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा पवनचक्की कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर अपहरण कर लिया गया था और बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था।
 
पुलिस ने अब तक इस हत्या मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। चव्हाण ने कहा कि शनिवार को परभणी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान धस ने राकांपा प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए पूछा कि उनके वादे का क्या हुआ।
उन्होंने कहा, यदि राकांपा का कोई भी व्यक्ति हत्या मामले में संलिप्त पाया गया तो अजित पवार उसे नहीं छोड़ेंगे। राकांपा नेता ने कहा, मैं देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह धस से महायुति गठबंधन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब न करने के लिए कहें। अगर अजित पवार को बदनाम किया गया तो हम उचित जवाब देंगे।
 
उल्लेखनीय है कि देशमुख हत्या मामले को लेकर जारी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच धस धनंजय मुंडे पर भी निशाना साध रहे हैं। शनिवार को धस ने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में पुणे से गिरफ्तार किए गए दो लोग सिर्फ 'मोहरे' हैं, जबकि 'मुख्य आरोपी' खुलेआम घूम रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour