• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. People from the same community occupy most of the government positions in Beed
Last Updated : शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (11:55 IST)

बीजेपी विधायक का दावा, बीड में अधिकतर सरकारी पदों पर एक ही समुदाय के लोग काबिज

बीजेपी विधायक का दावा, बीड में अधिकतर सरकारी पदों पर एक ही समुदाय के लोग काबिज - People from the same community occupy most of the government positions in Beed
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सुरेश धस ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के बीड जिले में अधिकतर सरकारी पदों पर लंबे समय से केवल एक ही समुदाय के अधिकारी काबिज हैं जिससे अन्य समुदायों को लगता है कि उनकी अनदेखी की जा रही है। हालांकि विधायक ने किसी समुदाय का नाम नहीं लिया।
 
विधायक सुरेश धस ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि बीड जिले में अधिकांश प्रमुख सरकारी पदों पर केवल एक ही समुदाय के अधिकारी काबिज हैं। सरकार को एक व्यवस्था का पालन करना होता है, लेकिन केवल एक समुदाय के अधिकारियों की अधिकता यह दर्शाती है कि यहां इस व्यवस्था का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा है।ALSO READ: बिहार में बीपीएससी परीक्षा पर बवाल, पप्पू यादव समर्थकों ने रोकी ट्रेनें, प्रशांत किशोर पर FIR
 
धस का यह बयान पिछले महीने मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की पृष्ठभूमि में आया है। देशमुख मराठा थे जबकि मामले के आरोपी वंजारी समुदाय से हैं।
 
सरपंच देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली के मामले में उनके सहयोगी वाल्मिक कराड की कथित संलिप्तता को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और राज्यमंत्री धनंजय मुंडे पर विपक्षी नेताओं द्वारा निशाना साधे जाने के बारे में पूछे जाने पर धस ने कहा कि मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया या उनके इस्तीफे की मांग नहीं की।ALSO READ: H1B Visa पर बहस तेज हुई, जानें भारतीयों पर क्या पड़ेगा असर?
 
भाजपा विधायक ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर बीड के सरकारी वकील को हटाने का अनुरोध किया है जिन्होंने 31 दिसंबर को गिरफ्तारी के बाद कराड को अदालत में पेश किए जाने पर राज्य का प्रतिनिधित्व करने से कथित तौर पर इंकार कर दिया था।
 
धस ने कहा कि मैं मांग करता हूं कि गिरफ्तार आरोपियों (देशमुख हत्या और जबरन वसूली के मामलों में) को बीड जिले में न रखा जाए, क्योंकि वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। उन्हें छत्रपति संभाजीनगर जिले की हरसूल जेल या नासिक जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भोपाल में भाजपा जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन, इस दिन हो सकता है नामों का एलान!