गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Colonel Santosh Babu's wife appointed as deputy collector
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जून 2020 (18:13 IST)

शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को बनाया डिप्टी कलेक्टर

Colonel Santosh Babu
हैदराबाद। हाल ही में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलेक्टर पद पर नियुक्ति दी है। 
 
तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री चंद्रशेखर राव ने शनिवार को कर्नल संतोष बाबू के परिजनों से मिले और उन्हें 5 करोड़ रुपए के चेक सौंपे। इनमें पत्नी को 4 करोड़ रुपए का, जबकि माता-पिता को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। 
 
मुख्‍यमंत्री ने कर्नल की पत्नी को सूर्यपेट जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति भी दी है। साथ ही 600 गज आवासीय जमीन का पट्‍टा भी सौंपा है। कर्नल बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। राव ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 
 
तेलंगाना सरकार ने 19 अन्य शहीदों के परिजनों को भी 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। राव ने कहा कि हमें यह संदेश देना चाहिए कि अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ पूरा देश खड़ा है।