मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. parents held for murdering pregnant daughter in telangana honour killing suspected
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (08:46 IST)

दूसरी जाति के लड़के से प्यार करने पर माता-पिता ने बेरहमी से कर दी गर्भवती बेटी की हत्या

Parents
हैदराबाद। तेलंगाना में झूठी शान की खातिर की गई हत्या के एक संदिग्ध मामला सामने आया। 20 वर्षीय एक लड़की की उसके माता-पिता ने मुंह दबाकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लड़की का दूसरी जाति के लड़के के साथ प्रेम संबंध था और गर्भवती होने के बाद उसने गर्भपात कराने से इंकार कर दिया था।
 
पुलिस ने बताया कि जोगुलाम्बा-गड़वाल जिले के कलुकुन्तला क्षेत्र में स्थित घर में 7 जून को तड़के लड़की सो रही थी जब उसके माता-पिता ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी और ऐसा दिखाने की कोशिश की जैसे मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। लड़की के माता-पिता ने दावा किया कि लड़की की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
 
पुलिस ने बताया कि हालांकि गांव के सचिव द्वारा लड़की की मौत पर संदेह प्रकट करने के बाद मामले की गहनता से छानबीन की गई। मृतका के पोस्टमार्टम के बाद उसके माता-पिता को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने कहा कि लड़की अपने माता-पिता की तीन संतान में सबसे छोटी थी और उसके गर्भवती होने की जानकारी मिलने और गर्भपात से इंकार करने के एक दिन बाद ही उसके माता-पिता ने लड़की की हत्या करने का फैसला लिया।

मृतका आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले में स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक लड़के के साथ प्रेम में पड़ गई थी। (भाषा)