सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Yogi sought a report on Bahraich violence, mob burnt down showrooms and shops
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (14:05 IST)

बहराइच में बवाल, CM योगी ने मांगी रिपोर्ट, भीड़ ने शोरूम और दुकानें जलाईं

Bahraich Violence
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में रविवार को ‍हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद हालात बिगड़ गए हैं। राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पुलिस महानिदेशक से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की बात कही है। इस बीच, महसी में मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। 
 
गोलीकांड में मारे गए 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा का शव सोमवार को जब गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव के लोगों में काफी गुस्सा देखा गया गया। गुस्साए लोगों ने गांव गए तहसीलदार को भी ने खदेड़ दिया। हालांकि काफी प्रयासों के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए। पुलिस की तैनाती के बीच महराजगंज कस्बे सन्नाटा पसरा हुआ है। 
 
मुख्‍यमंत्री ने दिखाई सख्ती : राज्य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए साथ ही हत्या के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है और 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इनमें 6 पर नामजद हैं, जबकि 4 अज्ञात हैं। जिन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट है, उनमें अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली शामिल हैं। 

क्या कहा कलेक्टर ने : जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान विवाद हो गया तथा एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद स्थिति बिगड़ गई। इस घटना के चलते फखरपुर कस्बे सहित कुछ अन्य स्थानों पर मूर्ति विसर्जन रूक गया था, लेकिन रविवार देर रात विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हो गया।
 
पुलिस के अनुसार, रविवार को विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से एक जुलूस गुजर रहा था। जुलूस में शामिल रेहुआ मंसूर गांव के निवासी रामगोपाल मिश्रा (22) को गोली लग गई। मिश्रा के एक परिजन ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
 
अंतिम संस्कार की तैयारी : महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि हम मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं। चार महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए तथा एसएचओ और पुलिस चौकी के प्रभारी को निलंबित किया जाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
 
क्या एसपी शुक्ला ने : हिंसा के बाद बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हिंसा प्रभावित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देखकर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
आखिर क्यों भड़की हिंसा : पुलिस के अनुसार, रविवार को एक गांव में जुलूस के दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक टकराव के दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान हुए पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से एक जुलूस गुजर रहा था। जुलूस में शामिल रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) को गोली लग गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
केरल में एक ही परिवार के सभी 4 सदस्य मृत पाए गए, दंपति फांसी और बच्चे बिस्तर पर मृत मिले