• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Trivendra Singh Rawat on Cow
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (14:20 IST)

मुख्यमंत्री रावत बोले, गाय को सहलाने से दूर हो जाती है सांस की तकलीफ, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री रावत बोले, गाय को सहलाने से दूर हो जाती है सांस की तकलीफ, वीडियो वायरल - CM Trivendra Singh Rawat on Cow
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह कहते हुए एक नया विवाद छेड़ दिया है कि गाय ऑक्सीजन छोड़ने वाला एकमात्र पशु है। वायरल हुए एक वीडियो में मुख्यमंत्री रावत एक समारोह में गाय के रोगनाशक गुणों के बारे में बताते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाय को सहलाने से सांस की तकलीफ दूर हो जाती है।
 
वीडियो में रावत कह रहे हैं, 'गाय एकमात्र ऐसा पशु है जो ऑक्सीजन लेता और छोड़ता है, इसलिए हमने गाय को माता का दर्जा दिया है क्योंकि वह हमें प्राणवायु देती है।' वह कहते दिख रहे हैं कि गाय को सहलाने से सांस की तकलीफ दूर हो जाती है और गाय के संपर्क में लगातार रहने से टीबी जैसी बीमारी ठीक हो जाती है।
 
वीडियो में मुख्यमंत्री गाय के गोबर और गौमूत्र के औषधीय गुणों के बारे में भी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन मंत्री रहते हुए उन्होंने इसके बारे में वैज्ञानिक अध्ययन भी कराया था।
 
रावत वीडियो में कहते दिख रहे हैं, 'गाय के गोबर और गौमूत्र में कितनी ताकत है और हमारे शरीर, त्वचा, हृदय और किडनी के लिए यह कितना फायदेमंद है, वैज्ञानिक आज इसे प्रमाणित कर रहे हैं।'
 
इससे पहले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नैनीताल से नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने दावा किया था कि बागेश्वर में बहने वाली गरूड़गंगा के पानी को पत्थर से घिस कर अगर गर्भवती महिला को पिला दिया जाये तो प्रसव के लिए ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यह कहते हुए मुख्यमंत्री का बचाव किया कि उन्होंने वही कहा है जो उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आम मान्यता है।
 
उन्होंने कहा कि गाय के दूध और गौमूत्र के औषधीय गुणों के बारे में सब जानते हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग यह भी विश्वास करते हैं कि वह हमें आक्सीजन देती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्या गुजरात की मस्जिद से बरामद हुआ हथियारों का ये जखीरा...