• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. China-Pakistan Storm 27 people died due to strong storm
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (09:30 IST)

China-Pakistan Storm : पाकिस्तान से चीन तक तूफान की तबाही, 27 लोगों की मौत

China-Pakistan Storm : पाकिस्तान से चीन तक तूफान की तबाही, 27 लोगों की मौत - China-Pakistan Storm 27 people died due to strong storm
file photo
China-Pakistan Storm : चीन और पाकिस्तान में आए तेज तूफान की वजह से 27 लोगों की जान चली गई है, वहीं दर्जनों लोग घायल हुए हैं। चीन के इंडस्ट्रियल एरिया में भारी नुकसान हुआ है।
शनिवार को दोनों देशों में आए तूफान और बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान में 22 और चीन में 5 लोगों की मौत की खबर है। इस तूफान और बाढ़ में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। चीन के लोग बाढ़ के बाद मलबा हटाने में जुटे हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तूफान ने तबाही मचाही है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन के मुताबिक पिछले 48 घंटों में बाढ़ की वजह से 22 लोगों की मौत हुई है। क्वेटा समेत बलूचिस्तान के कई जिलों को भारी बारिश और तूफान का सामना करना पड़ा, भारी बारिश की वजह से कई शहर बाढ़ की चपेट में आ गए। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि क्वेटा घाटी में शनिवार को तूफान, तेज बारिश और ओला वृष्टि हुई. इसकी वजह से मुख्य सड़कों और गलियों में पानी भर गया।

पाकिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तेज बाढ़ की वजह से कुछ घर पानी के तेज बहाव में बह गए। नोशकी जिले में क्वेटा-ताफ्तान राजमार्ग का कुछ हिस्सा पानी में डूब गया, जिससे ईरान से लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) ले जा रहा एक बड़ा टैंकर भी पानी में समा गया।

दूसरी तरफ चीन के ग्वांग्झू शहर में विनाशकारी तूफान आया। इस शहर में भारी संख्या में कंपनियां हैं, शनिवार को आए तूफान ने इंडस्ट्रियल एरिया में तबाही मचा दी। तूफान की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो जाने की खबर है, दर्जनों लोग तूफान की वजह से घायल हुए हैं। तूफान के बाद ग्वांग्झू शहर में मलबा फैल गया है, जिसे हटाने का काम किया जा रहा है।

इस तूफान से 140 से अधिक कारखानों की इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। शनिवार दोपहर को तेज तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई, जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था ठप हो गई। चीन के अधिकारियों ने बताया कि करीब 33 लोग इस तूफान में घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक चीन में तूफान इतना तेज था कि कई घरों की खिड़िकयां टूट गई हैं।
Edited navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के ताजा भाव, जानें क्या हैं कीमतें