शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhota Shakil says, Dawood in 100 % fit
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (11:15 IST)

छोटा शकील बोला, पूरी तरह ठीक है दाऊद इब्राहिम

छोटा शकील बोला, पूरी तरह ठीक है दाऊद इब्राहिम - Chhota Shakil says, Dawood in 100 % fit
नई दिल्‍ली। मीडिया में दाऊद इब्राहिम की बीमारी को लेकर मीडिया में आर रही खबरों को इसके साथी रहे छोटा शकील ने अफवाह करार दिया है। उसने दावा किया कि दाऊद पूरी तरह से ठीक है।
 
छोटा शकील ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से फोन पर हुई बातचीत के दौरान कहा कि दाऊद के बीमार होने संबंधी खबर में कोई सच्‍चाई नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'मेरी आवाज सुनिए, क्‍या इससे आपको लगता है कि ऐसी कोई घटना हुई है। ये सब खबरें अफवाह से ज्‍यादा कुछ नहीं हैं। भाई फिट एंड फाइन हैं।'
 
कुछ पाकिस्तानी मीडिया चैनल्‍स ने यह भी कहा कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखे जाने की खबर भी आई। लेकिन लंबे समय से दाऊद के साथी रहे छोटा शकील ने इन खबरों को अफवाह बताया है।
 
सनद रहे कि मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान में वह आईएसआई और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा है और वही से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। वह पाकिस्तान में बैठकर हत्या, फिरौती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों को संचालित करता है।
 
निया के इस मोस्ट वांटेट अपराधी की भारत को सरगर्मी से तलाश है। दाऊद को लेकर भारत कई बार पाकिस्तान को डॉजियर सौंप चुका है। भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डॉजियर में जिक्र किया था लेकिन पाकिस्तान हमेशा यही सफेद झूठ कहता आया है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां नहीं है, जबकि निजी टीवी चैनल कई बार उसके पाकिस्तान में असली ठिकाने को जगजाहिर कर चुके हैं।    
ये भी पढ़ें
विवाह की रस्म चल रही थी, मकान का छज्जा गिरने से नौ की मौत