मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chhapaak : NSUI workers distribute free tickets to chhapaak movie
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 (14:38 IST)

सितारों पर सियासत: दीपिका के समर्थन में उतरी NSUI, छात्रों को फ्री में दिखाई 'छपाक', BJP ने जलाए पोस्टर

सितारों पर सियासत: दीपिका के समर्थन में उतरी NSUI, छात्रों को फ्री में दिखाई 'छपाक', BJP ने जलाए पोस्टर - Chhapaak : NSUI workers distribute free tickets to chhapaak movie
मध्य प्रदेश में फिल्म छपाक और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर अब सियासत अपने पूरे चरम पर पहुंच गई है। आज फिल्म रिलीज होने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस से जुड़े संगठन फिल्म के समर्थन और बहिष्कार को लेकर आमने सामने आ गए।

वहीं भोपाल में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को आज ही रिलीज हुई फिल्म तानाजी को भी टैक्स फ्री करना चाहिए। कुछ स्थानों पर भाजपा नेताओं द्वारा फिल्म 'तान्हाजी' के फ्री टिकट बांटे जाने की खबरें हैं। 
 
NSUI ने फ्री में दिखाई फिल्म : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिछले दिनों JNU जाकर छात्रों के धरने का समर्थन करने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म छपाक के बहिष्कार की मुहिम का जवाब देने के लिए मध्य प्रदेश में NSUI ने कॉलेज के छात्रों को फ्री में फिल्म दिखाई। भोपाल में NSUI के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी की अगुवाई में न्यू मार्केट में संगीत सिनेप्लेक्स में कॉलेज के छात्र छात्राओं को फ्री में टिकट दिए गए।

इस मौके पर NSUI के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि छपाक फिल्म का विरोध भाजपा और एबवीपी केवल इसलिए कर रही है क्योंकि दीपिका हिंसा से पीड़ित छात्रों के समर्थन के लिए JNU पहुंची थी। उन्होंने इसे भाजपा की गंदी राजनीति करार देते हुए कहा कि फिल्म जिस तरह एसिड अटैक पीड़िता के जीवन में किए जा रहे संघर्ष को दिखाया गया है उसके बाद NSUI ने पूरे प्रदेश में फिल्म को छात्र छात्राओं को फ्री में दिखाने का निर्णय लिया है।  
 
 
विरोध में उतरी भाजपा : वहीं फिल्म रिलीज होने के साथ ही भाजपा खुलकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ मैदान में उतर आई।  न्यू मार्केट स्थित संगीत सिनेप्लेक्स में जब NSUI की तरफ से जब कॉलेज के छात्र छात्राओं को मुफ्त में फिल्म दिखाई जा रही थी तब भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक दल वहां पहुंकर नाजेबाजी करने लगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से दीपिका की फिल्म छपाक का बहिष्कार करने और अजय देवेगन की फिल्म तानाजी देखने की अपील की। 
 
इंदौर में भी दोनों दल सड़कों पर : वहीं दूसरी ओर इंदौर में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दीपिका पादुकोण का विरोध करते हुए छपाक फिल्म के पोस्टर जलाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दीपिका के नारेबाजी करते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण ने JNU के छात्रों का सर्मथन करना एक तरह से देशद्रोहियों को साथ दिया है इसलिए उन्होंने फिल्म का विरोध किया है। 

नगर के स्नेहनगर स्थित एक सिनेमाघर के बाहर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म के विरोध में नारे लगाए। फ़िल्म छपाक के प्रदर्शन को रोकने की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप फ़िल्म के पोस्टर भी जलाए। उधर कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए फिल्म के समर्थन में प्रदर्शन किया और फिल्म के दृश्यों से सजी पतंग उड़ाकर लोगों को फिल्म के समर्थन में पतंग भी बांटी।
 
 
ये भी पढ़ें
बजट को लेकर राहुल का मोदी पर निशाना, कहा- वे अपने पूंजीपति मित्रों को ही महत्व देते हैं