मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chanda Kochhar goes on leave, ICICI Bank names Sandeep Bakhshi as COO
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जून 2018 (08:14 IST)

जांच पूरी होने तक छुट्टी पर चंदा कोचर, आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बख्शी को बनाया सीओओ

जांच पूरी होने तक छुट्टी पर चंदा कोचर, आईसीआईसीआई बैंक ने संदीप बख्शी को बनाया सीओओ - Chanda Kochhar goes on leave, ICICI Bank names Sandeep Bakhshi as COO
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक ने सीईओ व प्रबंध निदेशक चंदा कोचर को वीडियोकान कर्ज मामले में आंतरिक जांच पूरी होने तक छुट्टी पर भेज दिया। कंपनी ने संदीप बख्‍शी को मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त किए जाने की घोषणा की।
 
बख्‍शी 19 जून से बैंक के सीओओ का पदभार संभाल लेंगे। उनकी नियुक्ति विभिन्न मंजूरी पर निर्भर है। वह अब तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं।
 
संचालन के उच्च मानदंड तथा कंपनी मानकों के अनुरूप चंदा आंतरिक जांच पूरी होने तक अवकाश पर रहेंगी। जांच की घोषणा पिछले महीने की गई थी। 
 
चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकान समूह को दिए गए कर्ज में एक - दूसरे को लाभ पहुंचाने तथा हितों के टकराव के आरोप का सामना कर रहे हैं।
 
बैंक के निदेशक मंडल ने एन एस कन्नन को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की भी सिफारिश की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मौसम अपडेट, असम में बाढ़ का कहर, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों की स्थिति में सुधार