शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 19 जून 2018 (07:24 IST)

राहुल को पीएम बनते देखना चाहते हैं आडवाणी के सहयोगी, बताया अच्‍छे दिल का नेता

Sudhindra Kulkarni
मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी सुधीन्द्र कुलकर्णी ने कहा कि भारत को एक ऐसे नेता की जरूरत है जो कश्मीर मुद्दे जैसी बड़ी समस्याओं का समाधान कर सके और इसलिए भविष्य में वह कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहेंगे। 
 
पाकिस्तान और चीन के साथ विवादों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी समस्याओं का समाधान करने में विफल साबित हुए हैं। 
 
मुंबई में एक पैनल चर्चा में भी कुलकर्णी ने राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अच्छे दिल वाले नेता हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि सुधीन्द्र कुलकर्णी भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के सहयोगी रह चुके हैं। वह इससे पहले भी राहुल गांधी को लेकर इस तरह के बयान दे चुके हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वीडियो विवाद में मोदी के मंत्री रिजीजू ने किया अनुष्का का समर्थन