गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ceasefire violation by pakistan
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 12 जून 2017 (10:22 IST)

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर गोले दागे, मिल रहा करारा जवाब

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़कर गोले दागे, मिल रहा करारा जवाब - ceasefire violation by pakistan
पाकिस्तान ने सोमवार सुबह कश्मीर के कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान ने मोर्टार से गोले दागे और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की। पाक की तरफ से सुबह 6:20 बजे के करीब फायरिंग शुरू हुई। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भी पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का करारा जवाब दिया है।

रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी और सांबा जिलों में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और गोले दागे। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी सेना के इस कदम पर पलटवार किया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर छोटे हथियारों, भारी स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

उन्होंने कहा, 'भारतीय थलसेना की चौकियां मजबूत और प्रभावी तरीके से पलटवार कर रही हैं। अभी फायरिंग जारी है।’ बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष-विराम उल्लंघन की एक अन्य घटना में पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर तैनात बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में बीएसएफ ने भी कार्रवाई की।
 
पिछले 36 घंटे में पाकिस्तान ने छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले 11 जून को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का एक नहीं बल्कि दो-दो जगह उल्लंघन किया गया था। पाकिस्तान ने बिंबर गली सेक्टर और रामगढ़ (संभा) सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 50 मिनट से ज्यादा समय से गोलियां चला रही थी। 
 
भारतीय सेना ने शनिवार को यह भी दावा किया था कि बीते 96 घंटों में उन्होंने 13 घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना के अधिकारियों ने बताया था कि इन घुसपैठियों में एलओसी के पास मार गिराया गया है।
 
गौरतलब है कि कुछ दिनों से लगातार सेना जम्मू और कश्मीर में आतंकियों-घुसपैठियों से लोहा ले रही है। शुक्रवार (9 जून) को सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ उड़ी सेक्टर में हुई थी।

10 जून को कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भी सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम को नाकाम कर दिया था। सेना ने बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था।
 
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर उस समय एक आतंकी को मार गिराया जब तीन-चार आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने जहां एक तरफ घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया वहीं दूसरी तरफ उसने पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने का भी मुंह तोड़ जवाब दिया। (एजेंसी) 
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग आहत, छवि खराब करने वालों ‍के खिलाफ कार्रवाई का मांगा अधिकार!