• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE takes action against dummy schools, cancels affiliation of 21 schools
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 6 नवंबर 2024 (20:42 IST)

सीबीएसई का डमी स्कूलों पर एक्शन, 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द की

CBSE News in Hindi
CBSE News in Hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ‘डमी’ विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को 21 विद्यालयों की संबद्धता वापस ले ली और छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक का दर्जा घटाकर माध्यमिक कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं।
 
क्या कहा हिमांशु गुप्ता ने : सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि डमी या बिना उपस्थित प्रवेश की प्रथा स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है तथा इससे छात्रों के आधारभूत विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए हम डमी विद्यालयों के प्रसार को रोकने के लिए निर्णायक कदम उठा रहे हैं तथा सभी संबद्ध संस्थानों को स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि वे डमी या बिना-उपस्थित प्रवेश स्वीकार करने के प्रलोभन का विरोध करें।
 
साक्ष्यों के आधार पर एक्शन : उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं के संबंध में औचक निरीक्षण समितियों की महत्वपूर्ण टिप्पणियां संबंधित विद्यालयों को प्रेषित की गई। गुप्ता ने कहा कि विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत जवाबों की बोर्ड द्वारा विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण निष्कर्षों और वीडियोग्राफी साक्ष्यों के आधार पर, 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द कर दी गई और 6 विद्यालयों को उच्चतर माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर 'डाउनग्रेड' किया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि जिन 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द की गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं, जबकि 5 राजस्थान के कोचिंग केंद्र कोटा और सीकर में हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश में फिर बवाल, इस्कॉन को बताया आतंकवादी समूह, हिन्दू समुदाय नाराज