• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE statement regarding permission of calculator in 12th exam
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 24 मार्च 2025 (22:40 IST)

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब...

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब... - CBSE statement regarding permission of calculator in 12th exam
CBSE 12th class exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं कक्षा की ‘अकाउंट्स’ की परीक्षाओं में लंबी गणनाओं से जुड़े संज्ञानात्मक दबाव को कम करने के लिए साधारण कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। सीबीएसई 10वीं और 12 वीं कक्षाओं में दिव्यांग विद्यार्थियों को ‘कैलकुलेटर’ का उपयोग करने की अनुमति देता है। ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसईसी)’ ने 2021 में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘कैलकुलेटर’ का उपयोग करने की अनुमति दी थी।
 
बोर्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए उनके उपयोग पर दिशानिर्देश तैयार करने के मकसद से एक समिति का गठन किया जाएगा।
सीबीएसई 10वीं और 12 वीं कक्षाओं में दिव्यांग विद्यार्थियों को ‘कैलकुलेटर’ का उपयोग करने की अनुमति देता है। ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसईसी)’ ने 2021 में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘कैलकुलेटर’ का उपयोग करने की अनुमति दी थी।
 
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति ने प्रस्ताव दिया था कि 12वीं कक्षा की ‘अकाउंट्स’ परीक्षा में साधारण कैलकुलेटर की अनुमति दी जाए, जो सामान्य वित्तीय गणनाओं जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और प्रतिशत गणना के लिए आवश्यक कार्यों तक सीमित हो।
पाठ्यक्रम समिति ने यह भी तर्क दिया है कि कैलकुलेटर की अनुमति देने से लंबी गणनाओं का संज्ञानात्मक बोझ कम होगा और विद्यार्थियों का तनाव भी कम हो सकेगा, जबकि परीक्षा में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour