सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBSE 12th Boards 2021, SC adjourns hearing to June 3
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (11:52 IST)

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई टली

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर सुनवाई टली - CBSE 12th Boards 2021, SC adjourns hearing to June 3
नई दिल्ली। CBSE, CISCE की 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई टाल दी है। अब इस मामले में 3 जून, 2021 को सुनवाई होगी। 
 
न्यायमूर्ति खानविलकर और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने एडवोकेट ममता शर्मा द्वारा दाखिल की गई पिटीशन पर सुनवाई करते हुए इसे 3 जून तक के लिए टाल दिया है। इस मामले में शीर्ष अदालत ने 28 मई को सुनवाई की थी, लेकिन उसे 31 मई तक के लिए टाल दिया था। 
 
याचिका में कहा गया है कि कोरोना के मद्देनजर वर्तमान माहौल परीक्षा के आयोजन के हिसाब से सही नहीं है, लेकिन अगर परीक्षा को टाला गया तो परिणाम देर से आएंगे। इसका असर छात्रों की आगे की पढ़ाई पर पड़ेगा। 
28 मई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आशावादी बने रहें। हो सकता है सोमवार तक कुछ समाधान निकल आए।
 
याचिका में केंद्र, सीबीएसई और आईएससीई को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्देश देने और निश्चित समय-सीमा में परिणाम घोषित करने के लिए 'वस्तुनिष्ठ प्रणाली' निर्धारित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। 
 
ये भी पढ़ें
बोर्ड परीक्षा पर सुनवाई टली, CBSE परीक्षा रद्द करने पर थी याचिका