• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona India Update: राहतभरी खबर, देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1,52,734 नए मामले
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 मई 2021 (11:31 IST)

Corona India Update: राहतभरी खबर, देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1,52,734 नए मामले

Coronavirus | Corona India Update: राहतभरी खबर, देश में 50 दिन बाद सबसे कम 1,52,734 नए मामले
नई दिल्ली। भारत में 50 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि रोजाना नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार 7 दिनों से 10 प्रतिशत से कम बनी है। वहीं संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है। उसके अनुसार देश में अभी तक कुल 34,48,66,883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है जिनमें से 16,83,135 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

 
आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है। देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सरकार ने दी कुछ रियायतें