नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम आज जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने बताया कि 10वीं के छात्रों के परिणाम उसकी तीन वेबसाइटों के माध्यम से जारी किए जाएंगे। बारहवीं कक्षा की तर्ज पर 10वीं के छात्रों को भी मॉडरेशन पॉलिसी का लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि मार्च 2017 में 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि परिणाम दो जून को जारी होंगे लेकिन शुक्रवार को यह घोषणा की गई है कि परिणाम शनिवार को घोषित किए जाएंगे।