शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI, Union Minister, phone tape case
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (17:44 IST)

सीबीआई का स्पष्टीकरण : मंत्री का फोन टेप नहीं किया

CBI
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उसके द्वारा एक केंद्रीय मंत्री का फोन टेप किए जाने के संबंध में कुछ टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित खबरों का खंडन किया है। 
 
सीबीआई की ओर से शनिवार को यहां जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि कुछ चैनलों पर इस संबंध में प्रसारित खबरें पूरी तरह झूठी और दुर्भावनापूर्ण हैं। सीबीआई का कहना है कि जांच एजेंसी का काम साफतौर पर निर्दिष्ट है और यह उन मामलों की पेशेवर तरीके से जांच करती है जिसका जिम्मा इसके पास होता है। 
 
गौरतलब है कि कुछ निजी टेलीविजन चैनलों पर सुबह से ही यह खबर चल रही थी कि सीबीआई ने एक केंद्रीय मंत्री का फोन टेप किया है और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप की पुष्टि होने पर उनका मंत्री पद छीना जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नमाज के बाद आपस में भिड़े लोग, कई घायल