नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को फेसबुक डाटा चोरी मामले में ब्रिटेन स्थित पॉलिटिकल कंसल्टिंग कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में ग्लोबल साइंस रिसर्च लिमिटेड (GSRL) नामक एक अन्य कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद को बताया था कि फेसबुक-कैंब्रिज एनालिटिका डेटा चोरी मामले की सीबीआई जांच होगी।CBI registers a case against Cambridge Analytica and Global Science Research Ltd for "illegal harvesting of personal data from Facebook users in India." pic.twitter.com/ienWauLlub
— ANI (@ANI) January 22, 2021
मार्च 2018 में, कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने कैम्ब्रिज एनालिटिका के पूर्व कर्मचारियों, सहयोगियों और दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि फर्म ने उनकी अनुमति के बिना 50 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के फेसबुक प्रोफाइल से निजी जानकारी चुराई।
वहीं सीबीआई को भेजे अपने जवाब में सोशल मीडिया कंपनी ने कहा था कि GSRL ने भारत में अवैध रूप से लगभग 5.62 लाख यूजर्स के पर्सनल डेटा इकट्ठा किए और इसे कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया। आरोप है कि इस कंसल्टिंग फर्म ने तब डेटा का इस्तेमाल भारत में चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया था।