• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI Makes First Arrests In Bihar In NEET-UG Paper Leak Case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 27 जून 2024 (18:02 IST)

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

students protest on NEET
CBI Makes First Arrests In Bihar In NEET-UG Paper Leak Case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा’ (नीट)-स्नातक’ का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पहली बार गिरफ्तारियां की हैं और पटना से 2 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को सुरक्षित परिसर कथित तौर पर मुहैया कराए जहां उन्हें लीक हुए प्रश्न पत्र तथा उत्तर पुस्तिकाएं दी गईं। सीबीआई ने नीट परीक्षा पत्र लीक मामले में 6 प्राथमिकियां दर्ज की हैं। इन दोनों ने छात्रों को खाली स्कूल में पेपर दिया था। 
नीट-यूजी परीक्षा देशभर में सरकारी तथा निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाती है। इस साल यह परीक्षा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर पांच मई को आयोजित की गयी। इसमें 23 लाख से अधिक उम्मीदवार बैठे थे।
सीबीआई ने इस मामले में पहली प्राथमिकी रविवार को दर्ज की थी। इससे एक दिन पहले सरकार ने घोषणा की थी कि वह परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपेगी। प्रदर्शनरत छात्रों का एक वर्ग सीबीआई से इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस : नीट परीक्षा में धांधली मामले में अन्य याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किए गए इस नोटिस को NTA ने स्वीकार कर लिया है। अर्जी को भी अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ा गया। मामले में अब 8 जुलाई को सुनवाई होगी। कोर्ट में एक लर्निंग ऐप और छात्रों की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। सुनवाई के दौरान कोचिंग सेंटर की ओर से कहा गया कि छात्रों को OMR शीट देखने का अधिकार है।