शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI filed a case against fake employee
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (10:41 IST)

खुद को पीएम कार्यालय का स्टाफ कर्मी बता रहा था, CBI ने दर्ज किया मामला

खुद को पीएम कार्यालय का स्टाफ कर्मी बता रहा था, CBI ने दर्ज किया मामला - CBI filed a case against fake employee
नई दिल्ली। सीबीआई ने खुद को कथित तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के स्टाफ सदस्य के लिए काम करने वाला शख्स बताने और बोइंग के अधिकारियों से कंपनी द्वारा एक रक्षा सौदे की बोली के संबंध में सरकार के शीर्ष अधिकारियों और एक मंत्री से मिलने के लिए कहने के लिए अनिरुद्ध सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीएमओ ने तब इसकी शिकायत सीबीआई से की और मामले की जांच करने को कहा, जब बोइंग के एक शीर्ष अधिकारी ने उसे वह ई-मेल अग्रेषित किया, जो कथित रूप से सिंह द्वारा उन्हें भेजा गया था। शिकायत मिलने से करीब 6 महीने बाद सीबीआई ने सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
 
उन्होंने बताया कि बोइंग इंडिया चीफ ऑफ स्टाफ प्रवीणा यज्ञमभट ने पीएमओ को सिंह की गतिविधियों के बारे में विस्तार से लिखा था। यज्ञमभट ने आरोप लगाया था कि सिंह ने एक मोबाइल फोन से फोन करके दावा किया था कि वह किसी जितेंद्र कुमार के लिए काम करता है, जो प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा के विशेष सहायक हैं।
 
उन्होंने शिकायत में कहा था कि सिंह कुछ रक्षा बोलियों का जिक्र करता था, जो हमने रक्षा मंत्रालय में जमा कराई हैं और उसने कहा था कि उसे वरिष्ठ लोगों का हमारे लिए आदेश है कि हम पीके मिश्रा और अमित शाह से मिलें। सीबीआई की विशेष अपराध इकाई ने पाया कि जितेंद्र कुमार नाम का कोई ऐसा शख्स नहीं है, जो मिश्रा के लिए काम करता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : भारत में कोरोना के 22,771 नए मामले, 442 की मौत