शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB में हुई धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने 7 स्थानों पर मारे छापे
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (14:13 IST)

PNB में हुई धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने 7 स्थानों पर मारे छापे

CBI | PNB में हुई धोखाधड़ी को लेकर सीबीआई ने 7 स्थानों पर मारे छापे
नई दिल्ली। सीबीआई ने 787 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में रतुल पुरी और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत 7 स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली। यह मामला उनकी कंपनी मोजर बेयर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी सुबह शुरू की गई और अब भी चल रही है। उन्होंने बताया कि रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर भी तलाशी ली गई।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस कंपनी को दिए कर्ज में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हुए कथित 787 करोड़ रुपए के नुकसान के संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज किया था। एजेंसी की तलाशी लेने वाली टीम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का इस्तेमाल किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, दिल्ली सरकार ज्यादा संख्या में आईसीयू बेड लगाएगी