• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI detained 3 doctors from patna aiimas
Last Modified: गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (11:34 IST)

NEET UG पेपर लीक मामले में एक्शन में CBI, पटना एम्स के 3 डॉक्टरों से पूछताछ

NEET
NEET UG paper leak : CBI ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) प्रश्नपत्र लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने एम्स पटना के 3 डॉक्टरों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया। तीनों डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। सीबीआई ने इनके कमरे को भी सील कर दिया है। ALSO READ: NEET पेपर लीक मामले में CBI को मिली बड़ी सफलता, 2 गिरफ्तार, NTA के ट्रंक से चुराया था पेपर
 
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​आदित्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि कुमार ने हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के ट्रंक से नीट-यूजी का प्रश्नपत्र चुराया था।
 
अधिकारियों के मुताबिक, बोकारो निवासी कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने राजू सिंह नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने में कुमार की मदद की थी। सिंह को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया।
 
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने 6 प्राथमिकी दर्ज की हैं। बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज शेष प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर किसी और के परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ के आधार पर एजेंसी की अपनी प्राथमिकी, नीट-स्नातक 2024 में कथित अनियमितताओं की ‘व्यापक जांच’ से संबंधित है। ALSO READ: दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का जवाब
 
नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल यह परीक्षा 5 मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार फिर खुला, भक्तों के लिए मंदिर बंद