गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pune police detains pooja khedkar mother
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (11:20 IST)

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां हिरासत में, जमीन विवाद में किसान को दिखाई थी बंदूक

manorama khedkar
Pooja Khedkar news : पुणे पुलिस ने विवादों में घिरी प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को जमीन विवाद में बंदूक दिखाकर कुछ लोगों को धमकाने के मामले में हिरासत में लिया है। मनोरमा को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से हिरासत में लिया गया। ALSO READ: IAS पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोकी, वापस बुलाने के आदेश जारी, फर्जी सर्टिफिकेट की होगी जांच
 
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मनोरमा पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं। इसके बाद से पुलिस मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश में जुटी थी।
 
पुणे (ग्रामीण) में पौड पुलिस ने खेडकर दंपति और 5 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना या छिपाना) सहित अन्य धाराओं और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
 
पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि मनोरमा खेडकर को रायगढ़ जिले के महाड से हिरासत में लिया गया है और उन्हें पुणे लाया जा रहा है, जहां औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ALSO READ: IAS पूजा खेड़कर के बारे में नया खुलासा, 4 साल में सिर्फ 1 साल बढ़ी पूजा की उम्र, दस्‍तावेज में भी हेरफेर
 
इधर पूजा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। उनका महाराष्‍ट्र कैडर रद्द कर मसूरी बुलवा लिया गया है। जांच पूरी होने तक वे मसूरी में ही रहेगी।
ये भी पढ़ें
NEET UG पेपर लीक मामले में एक्शन में CBI, पटना एम्स के 3 डॉक्टरों से पूछताछ