ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां हिरासत में, जमीन विवाद में किसान को दिखाई थी बंदूक
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मनोरमा पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों को बंदूक दिखाकर धमकाती नजर आ रही थीं। इसके बाद से पुलिस मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर की तलाश में जुटी थी।
पुणे (ग्रामीण) में पौड पुलिस ने खेडकर दंपति और 5 अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति हटाना या छिपाना) सहित अन्य धाराओं और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
इधर पूजा की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। उनका महाराष्ट्र कैडर रद्द कर मसूरी बुलवा लिया गया है। जांच पूरी होने तक वे मसूरी में ही रहेगी।