DM दिव्या मित्तल बोलीं- अरे यार! धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे
Deoria collector Divya Mittal: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की नई कलेक्टर भव्या मित्तल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने मातहतों से यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे। दरअसल, डीएम महोदया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने गई थीं। तभी एडीएम ने उनसे छांव में बैठकर बात करने का आग्रह किया।
धूप ही तो है... : इस पर कलेक्टर दिव्या मित्तल ने उनकी बात को अनसुना करते हुए कहा- धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी ही जाएंगे। लोगों को डीएम का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक्स पर जैकी यादव ने लिखा- सभी अधिकारी एक जैसे नहीं होते, कुछ को देखकर सबको एक जैसा समझना कहीं की भी बुद्धिमत्ता नहीं है। दिव्या मित्तल जैसे भी अधिकारी होते हैं, जो जनता की मजबूरियों को अपनी ज़िम्मेदारी समझकर कर्तव्य कर रहे हैं।
इसी बीच, एक वीडियो और वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिव्या मित्तल के मिर्जापुर से तबादले का है। इस वीडियो में मिर्जापुर के लोग उन पर जमकर फूल बरसा रहे हैं। वे हाथ जोड़कर बैठी हुई हैं।
कौन हैं आईएएस दिव्य मित्तल : मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली आईएएस दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) यूपी कैडर की 2013 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने 2012 में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस के लिए चयनित हुईं। 2013 में उन्होंने एक बार फिर परीक्षा और उनका चयन आईएएस के लिए हुआ। मितत्ल ने 2012 में यूपीएससी सीएसई में 68 ऑल इंडिया रैंक हासिल की थी।
दिव्या मित्तल की कार्यशैली के कारण उनकी गिनती यूपी लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों में होती है। वे देवरिया से पहले मिर्जापुर, संत कबीर नगर की भी डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बनने से पहले दिव्या लंदन में एक निवेश बैंकर के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्होंने IIM बैंगलोर से MBA और IIT दिल्ली से B.Tech किया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala