शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI arrested wife of Rose Valley group chief
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (19:30 IST)

चिटफंड घोटाला : CBI ने रोज वैली समूह के प्रमुख की पत्नी को किया गिरफ्तार

चिटफंड घोटाला : CBI ने रोज वैली समूह के प्रमुख की पत्नी को किया गिरफ्तार - CBI arrested wife of Rose Valley group chief
कोलकाता। सीबीआई ने करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले के सिलसिले में रोज वैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडु की पत्नी शुभ्रा कुंडु को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इस आशय की जानकारी जांच एजेंसी के सूत्रों ने दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने पोंजी घोटाले में भूमिका को लेकर शुभ्रा को गिरफ्तार किया। वह इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वांछित थी।

रोज वैली समूह ने हजारों लोगों को निवेश पर अच्छा लाभ देने का झांसा लेकर उनका धन हड़प लिया है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, रोज वैली समूह ने इन योजनाओं के तहत निवेशकों से 12,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि एकत्र की है।

गौतम कुंडु मार्च 2015 से ही जेल में बंद है। उनकी पत्नी शुभ्रा द्वारा संचालित आभूषण चेन अद्रिजा को जांच शुरू होने के बाद एजेंसियों ने सील कर दिया। उन्होंने बताया कि रोज वैली ने देशभर में होटलों और रिसॉर्ट में निवेश किया हुआ है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पाक में पल रहे हैं आतंकी, 300 से 400 घुसपैठ की फिराक में