गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. car bomb blast in Yemen city aden
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2016 (15:43 IST)

अदन में कार बम धमाके में 40 सैनिकों की मौत

Yemen
अदन। यमन के बंदरगाह शहर अदन में एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 40 नए भर्ती सैनिकों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह हमला तब हुआ जब अदन के खोर मकसार जिले में एक वरिष्ठ अधिकारी के आवास पर ये सैनिक पंजीकरण के लिए पंक्तिबद्ध थे। यमन की सरकार के खिलाफ यह बड़ा आतंकवादी हमला था।
 
स्थानीय न्यूज वेबसाइट अदन अल-गाद में छपी तस्वीरों में सैनिकों को अपने साथियों के शवों को उठाते हुए तथा एंबुलेंस में घायलों को रखते हुए दिखाया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सेना के नजदीकी शिविर के दरवाजे के पास भी एक बम लगाया गया था जो तुरंत फट गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 
 
उल्लेखनीय है कि हाउती विद्रोहियों के नियंत्रण से वापस लिए जाने के बाद से यह शहर यमन की सऊदी समर्थित सरकार की अस्थायी राजधानी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरिया में बम धमाका, 100 से अधिक की मौत