मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Capt. Amarinder Singh meet Amit Shah in delhi
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (19:25 IST)

अमित शाह से 45 मिनट की बैठक के बाद दूसरे रास्ते से बाहर निकल गए कैप्टन अमरिन्दर सिंह

अमित शाह से 45 मिनट की बैठक के बाद दूसरे रास्ते से बाहर निकल गए कैप्टन अमरिन्दर सिंह - Capt. Amarinder Singh meet Amit Shah in delhi
नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान जारी है। इस सियासी घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। अमरिंदर सिंह कल दिल्ली के दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे। मीडिया खबरों के मुताबिक अमरिंद सिंह किसी दूसरे रास्ते से गृह मंत्री अमित शाह के घर से बाहर निकल गए। खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं में करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। खबरों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।
 
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा था कि वे किसी मुलाकात करने नहीं आए हैं। वे सिर्फ अपना सामान समेटने आए हैं। सियासी गलियारों में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

जेपी नड्डा के सहयोगी बीजेपी नेता आदित्य त्रिवेदी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता चलेगा कल कुछ बड़ा होने वाला है।
इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। 

खबरों के मुताबिक उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। उसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह को कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। इससे भाजपा को किसान आंदोलन को साधने में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह कांग्रेस हाईकमान से काफी नाराज थे। उन्होंने प्रियंका और राहुल को नौसिखिया कहा था। जिस तरह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, वह उनका अपमान है।
ये भी पढ़ें
उरी में जिंदा पकड़े गए आतंकी ने पाकिस्तान में बैठे आकाओं को लेकर किए खौफनाक खुलासे, भारतीय सेना को लेकर कही बड़ी बात