शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bus overturns in Jammu and Kashmir Pulwama, 4 dead, 28 injured
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मार्च 2023 (10:54 IST)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बस पलटी, 4 लोगों की मौत, 28 घायल

Bus overturns in Jammu and Kashmir
फाइल फोटो 
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हादसे के संबंध में और जानकारी नहीं मिल पाई है।
Edited by navin rangiyal/(भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid India Update: फिर डराने लगा Corona, 126 दिन बाद 800 से अधिक नए मामले, 4 की मौत