गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bulldozer on 300 years old temple in Alwar Rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (12:40 IST)

राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर चला बुलडोजर, भाजपा ने उठाए सवाल

Rajasthan
अलवर। राजस्थान के अलवर में सरकार ने विकास के नाम पर 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला दिया। भाजपा ने कार्रवाई पर सवाल उठाते राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला।
 
राजस्थान भाजपा ने ट्वीट कर कहा, जिस वक्त जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चल था उसी वक्त जहांगीरपुरी का बदला लेने राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अलवर में 300 साल पुराना शिवालय बुलडोजर से ढहा दिया। दंगाइयों के अतिक्रमण ढहाने पर रोने वाले गहलोत ने एक क्षण नहीं लगाया औरंगजेब बन शिवालय ढहाने में।
 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर तोड़ा गया 300 साल पुराना शिव मंदिर… करौली और जहांगीरपुरी पर आसूं बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचना - यही है कांग्रेस का सेक्युलरिज़म। 
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा ‍कि 18 अप्रैल को राजस्थान के राजगढ़ कस्बे में बिना नोटिस प्रशासन ने 85 हिंदुओं के पक्के मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया।
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन की मुलाकात, कई समझौतों पर हस्ताक्षर, ब्रिटेन ने किया आत्मनिर्भर भारत का समर्थन