• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Building, Black Box,
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (16:58 IST)

बिल्डिंगों के लिए बनेगा 'ब्लैक बॉक्स'

बिल्डिंगों के लिए बनेगा 'ब्लैक बॉक्स' - Building, Black Box,
भूकंप या बम विस्फोट के बाद किसी बिल्डिंग में घुसने से पहले बचाव दल के लिए सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि भवन सही हाल में है या नहीं। वहां रहने वाले लोग भी नहीं समझ पाते कि अब इमारत वास्तव में कितनी मजबूत है। इसका हल निकाल लिया गया है। एक ऐसा उपकरण तैयार किया गया है जो किसी भी तरह के झटके के तुरत बाद भवन के हाल के बारे में सूचना दे सकेगा। इसे भवनों के लिए 'ब्लैक बॉक्स' माना जा रहा है।
भूकंप आने, आग लगने या बम विस्फोट होने पर यह उपकरण तत्काल ही बिल्डिंग की हालत का आकलन करेगा। इसमें लगे सेंसर दो तरह की सूचनाएं देंगे। पहले तो आपातकालीन सेवाओं को ये तुरत बताएंगे कि इस बिल्डिंग में राहत दल का घुसना मुनासिब है या नहीं।
 
फिर बाद में ये बिल्डिंग की हालत को लेकर विस्तृत जानकारी भी देंगे। इसमें लगा लोकल पोजिशनिंग सिस्टम (एलपीएस) भवन की मजबूती या कमजोरी का आकलन करता है। इस तरह के उपकरण की खासियत इसी से समझी जा सकती है कि ब्रिटेन, जर्मनी, स्वीडन, नीदरलैंड, ग्रीस और इटली की सरकारें, कई बड़े बिजनेस हाउस और विश्वविद्यालय की तरफ से इस परियोजना में मदद की जा रही है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
बागी समूह के सम्मेलन का नहीं होगा कोई असर : भाजपा