रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Buffalo's severed head found outside temple in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2023 (11:45 IST)

दिल्ली में मंदिर के बाहर मिला भैंस का कटा सिर, 2 आरोपी गिरफ्तार

severed head of buffalo
नई दिल्ली। दिल्ली में कल एक भड़काऊ हरकत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के वेलकम इलाके में एक मंदिर के बाहर सड़क पर शुक्रवार को भैंस का कटा हुआ सिर मिला है जिससे सनसनी फैल गई। इस घटना के सिलसिले में दिल्ली के बाबरपुर निवासी 2 आरोपियों अजीम (27) और 16 साल के एक लड़के को पकड़ लिया गया है।
 
जॉय टिर्की (डीसीपी ईस्ट) ने कहा कि शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे एक कॉलर ने वेलकम पुलिस स्टेशन को सूचना देकर कहा कि यहां वेस्ट गोरख पार्क के नाला रोड स्थित मंदिर के बाहर सड़क पर भैंस का कटा हुआ सिर मिला है। पुलिस के मुताबिक स्कूटर पर सवार 2 लड़के भैंस का कटा हुआ सिर लेकर आए और मंदिर के बाहर फेंककर चले गए।
 
डीसीपी ने बताया कि जानकारी मिलने के तुरंत पुलिस बाद पुलिस ने कटे सिर को अपने कब्जे में ले लिया और घटनास्थल से हटा दिया। पुलिस ने लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाने की बात कही।
 
पूरे मामले में 2 आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजद को लगा झटका, बिहार के शिक्षा मंत्री के बड़े भाई bjp में हुए शामिल