गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Devotees became victim of fraud in the name of Amarnath Yatra
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जुलाई 2023 (11:27 IST)

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के नाम पर 300 श्रद्धालुओं से ठगी, तीर्थयात्री जम्मू में फंसे

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के नाम पर 300 श्रद्धालुओं से ठगी, तीर्थयात्री जम्मू में फंसे - Devotees became victim of fraud in the name of Amarnath Yatra
Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के नाम पर 300 श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आज यानी 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। इसका पहला जत्था जम्मू-कश्मीर के गांदरबल स्थित बालटाल आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। इसी बीच 300 तीर्थयात्रियों से ऑनलाइन ठगी करने का मामला भी सामने आया है।
 
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश, दिल्ली और गाजियाबाद के 300 तीर्थयात्री ठगी का शिकार होकर जम्मू में फंस गए हैं। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि कुछ टूर ऑपरेटर्स ने अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन पैकेज के नाम पर इन तीर्थयात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर ठग लिया।
 
यात्रियों के अनुसार हर यात्री से दस्तावेज के नाम पर 7000 रुपए लिए गए हैं। लेकिन जब अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए यात्री जम्मू पहुंचे और उनके दस्तावेजों की जांच हुई थी तो पता चला कि टूर ऑपरेटर्स ने जो दस्तावेज सौंपे थे, वे सभी जाली थे।

इस पूरी घटना के बाद ठगी का शिकार हुए श्रद्धालु परेशान हो गए। ये सभी श्रद्धालु आरएफआईडी कार्ड लेने के लिए पंजीकरण केंद्र पर पहुंचे थे लेकिन इन यात्रियों का श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर कोई डेटा नहीं मिला। जिसके बाद जम्मू और कठुआ प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली में मंदिर के बाहर मिला भैंस का कटा सिर, 2 आरोपी गिरफ्तार