मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bomb threat to UP CM Yogi Aadityanath
Written By अवनीश कुमार
Last Updated :लखनऊ , शुक्रवार, 22 मई 2020 (13:44 IST)

बड़ी खबर, यूपी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी

बड़ी खबर, यूपी सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी - Bomb threat to UP CM Yogi Aadityanath
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी डायल 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। इस मैसेज से प्रशासन में हड़कंप मच गया। लखनऊ के गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
 
मामले की जांच उत्तर प्रदेश एसटीएफ को सौंप दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी डायल 112 के हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर 21 मई की रात 12:32 पर एक धमकी भरा व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें लिखा था मुख्यमंत्री योगी को बम से मारने वाला हूं, यह मुसलमानों के जान के दुश्मन है।
 
इसके बाद पुलिस प्रशासन हड़कंप मच गया और आनन-फानन इंस्पेक्टर गोमतीनगर की तरफ से थाने में एफआईआर लिखवा दी गई है। थाने में मुकदमा आईपीसी की धारा 505 (1)(b),506 और 507 के तेहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच में पुलिस की टीमें लग गई हैं और साथ में एसटीएफ को भी लगाया गया है।