पश्चिम दिल्ली में आग लगने से 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के कीर्ति नगर में झुग्गी-झोपड़ी इलाके में लगी आग में 200 से ज्यादा झुग्गियां खाक हो गईं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने शुक्रवार को बताया कि कीर्ति नगर थाने के पीछे चूना भट्टी इलाके में रात 11 बजकर करीब 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर देर रात 2 बजकर 55 मिनट पर काबू पाया जा सका। आग में 200 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। (भाषा)