मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bollywood celebrities mourn the demise of former President Mukherjee
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (21:42 IST)

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक - Bollywood celebrities mourn the demise of former President Mukherjee
मुंबई। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, अभिनेता अजय देवगन, तापसी पन्नू समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक जताया। मुखर्जी का आज यहां एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे।

लता मंगेशकर ने कहा कि मुखर्जी बहुत ही सज्जन पुरुष थे। उन्होंने ट्वीट किया, हमारे पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित एक भद्र व्यक्ति...हमारे बीच स्नेही और प्रगाढ़ नाता था। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।

अजय देवगन ने ट्वीट किया, भारत ने एक महान राजनीतिज्ञ और एक सम्मानित नेता को खो दिया।अपनी फिल्म 'पिंक' की स्क्रीनिंग के दौरान मुखर्जी से हुई मुलाकात को याद करते हुए तापसी पन्नू ने कहा कि वह बहुत ही विनम्र स्वभाव के थे।

अभिनेता वरुण धवन ने मुखर्जी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह वर्ष सभी के लिए बहुत अधिक कष्टदायक रहा है। उन्होंने लिखा, हमने आज एक महान नेता को खो दिया। परिवार को संबल मिले, उनके लिए मेरी प्रार्थनाएं।
रितेश देशमुख ने ट्विटर पर देश के विकास में मुखर्जी के योगदान की सराहना की। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा कि मुखर्जी का सभी राजनीतिक दल और विचारधारा के लोग सम्मान करते थे। वह सच्चे राजनीतिज्ञ थे।उन्होंने ट्वीट किया, भारत रत्न एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति...देश के लिए एक बड़ी क्षति, ओम शांति।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश का असर, स्कूलों में फीस के लिए कड़े निर्देश जारी