शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Boeing begins production of Apache helicopters for the Indian Army
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 अगस्त 2023 (18:10 IST)

भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, Boeing ने शुरू किया अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन

भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, Boeing ने शुरू किया अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन - Boeing begins production of Apache helicopters for the Indian Army
Boeing starts production of Apache helicopter : रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय सेना को दिए जाने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी कुल 6 एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को सौंपेगी।
 
एएच-64 अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देश्ईय लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है। कंपनी ने कहा, बोइंग ने भारतीय सेना को सौंपे जाने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन एरीजोना के मेसा में शुरू कर दिया है। बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलील गुप्ते ने कहा कि भारत की रक्षा क्षमताओं का समर्थन करते हुए बोइंग एक और महत्वपूर्ण  उपलब्धि हासिल करने पर बहुत खुश है।
 
उन्होंने कहा, एएच-64 की उन्नत तकनीक और प्रमाणित प्रदर्शन, भारतीय सेना की परिचालन तैयारियों और उसकी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत बनाने में मदद करेगा। भारतीय सेना के अपाचे की आपूर्ति 2024 तक निर्धारित है।
 
बोइंग के मेसा केंद्र की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टीना उपाह ने कहा, एएच-64ई दुनिया का प्रमुख लड़ाकू हेलीकॉप्टर बना  हुआ है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिना धोए पर्दों को ऐसे करें साफ