बिना धोए पर्दों को ऐसे करें साफ
how to clean curtains while hanging
'पर्दे में रहने दो, पर्दा न उठाओ' आपने आशा भोसले का ये गाना तो ज़रूर सुना ही होगा। घर में पर्दे एक महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। घर की डेकोरेशन से लेकर प्राइवेसी तक पर्दों का महत्वपूर्ण रोल होता है। हालांकि कई लोगों के घर में पर्दा टॉवल के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। पर्दों को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है। साथ ही आप एक साथ घर के सारे पर्दे को वाशिंग मशीन में भी नहीं धो सकते हो। पर्दों को साफ़ करना बहुत मुश्किल होता है इसलिए अधिकतर लोग साल में 2-3 बार ही पर्दा साफ़ करते हैं। पर आप इन टिप्स की मदद से पर्दों को बिना धोएं और उतारे साफ़ रख सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में....
1. पर्दे को जोर से झटके: पर्दों को जोर से झटके ताकि पर्दों पर लगी धूल हट जाए। आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप पर्दों को तभी साफ करें जब आप अपने घर की सफाई करने वाले हों। घर की सफाई करने से पहले ही आप पर्दों की सफाई करें। आप पर्दों को झटकने के बाद धूप में डाल सकते हैं।
2. वैक्यूम क्लीनर से करें साफ: कई लोगों के घर में वैक्यूम क्लीनर मौजूद होता है। आप इसकी मदद से आसानी से पर्दों को साफ़ कर सकते हैं। ध्यान रहें कि वैक्यूम क्लीनर की स्पीड मध्यम हो और उसकी नोक से पर्दा फटे न।
3. पर्दे को स्टीम करें: जब आपका पर्दा झटकाने या वैक्यूम क्लीनर से साफ़ करने के बाद अच्छे से साफ़ हो जाए तो आप पर्दे को स्टीम दे सकते हैं। पर्दे को स्टीम देने से आपके पर्दे से गंद नहीं आएगी और बैक्टीरिया का खतरा भी कम होगा। आप स्टीमर से पर्दे को स्टीम दे सकते हैं या वाशिंग मशीन में भी स्टीम का ऑप्शन होता है।
4. खिड़की और दरवाज़े की सफाई: पर्दे को साफ़ रखने के लिए आप नियमित रूप से खिड़की और दरवाज़े को भी साफ़ रखें। अक्सर खिड़की पर जमी धूल के कारण पर्दे भी गंदे हो जाते हैं इसलिए आपको इन्हें नियमित रूप से साफ़ करना चाहिए।
5. पर्दा पर स्प्रे डालें: पर्दे को साफ़ रखने के लिए आप उसमें स्प्रे भी कर सकते हैं। आप रूम फ्रेशनर की मदद से पर्दे को साफ़ रख सकते हैं। इससे आपके पर्दे से काफी अच्छी खुशबू भी आएगी।