मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Be careful while traveling in the bus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (19:38 IST)

बस का सफर कर रहे हैं तो रखें ये 10 सावधानी, वर्ना पछताना पड़ेगा

बस का सफर कर रहे हैं तो रखें ये 10 सावधानी, वर्ना पछताना पड़ेगा - Be careful while traveling in the bus
Bus yatra: अधिकतर लोग बस का सफर करते हैं। ट्रेन की अपेक्षा कई जगहों पर बस का सफर आसान और समय बचाने वाला होता है। बस में यात्रा करने का अपना अलग ही आनंद है। यदि आप बस का लंबा सफर कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। बस का सफर में ये 10 सावधानी जरूर रखें, वर्ना पछताना पड़ सकता है।
 
1. यदि आपको या आपके साथ जो यात्रा कर रहा है उसे बस के सफर के दौराना उल्टी आती है तो भोजन कम ही करें और साथ में नींबू या संतरे की गोली लेकर जाएं। यदि हो सके तो डॉक्टर की सलाह से कोई टेबलेट रख लें।
 
2. यदि आप खिड़की के पास वाली सीट पर यात्रा कर रहे हैं तो अपना हाथ बाहर न निकालें और मोबाइल का उपयोग भी सावधानी से करें। यह गलती करने पर कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।
 
3. बस में यात्रा करते समय लोगों पर नजर रखें। यदि कोई संदिग्ध नजर आए तो सावधान रहें।
 
4. अनावश्यक किसी से कोई बात नहीं करें और किसी से कुछ भी खाने की वस्तु न लें।
 
5. पहले सवारियों को उतर जाने दे फिर चढ़ें। किसी भी प्रकार से हड़बड़ी न करें।
 
6. यात्रा के टिकट ऐसी जगह रखें जहां तुरंत मांगने पर दिखा सकें।
 
7. यात्रा और दूरी के हिसाब से ही नकद रखें। कुछ सिक्के भी रखें। जेबकतरों से सावधान रहें।
 
8. पानी बोतल हमेशा अपने पास रखें। खुद को हाइड्रेड रखें। चॉकलेट, मीठे बिस्कुट जरूर रखें।
 
9. अपने मोबाइल को पूरी तरह से चार्च रखें और सुरक्षित रखें।
 
10. अपना पता जेब में रखें और अपने पारिवरिक सदस्यों एवं कुछ मित्रो के नंबर भी याद रखें। उसे एक डायरी में लिखकर भी रखें।
ये भी पढ़ें
Haryana: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह के प्रभावित गांवों में प्रवेश करने से रोका, हुड्डा ने साधा निशाना