गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP reminds Rahul Gandhi on the pretext of GDP Italy
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (12:52 IST)

GDP पर भाजपा ने राहुल गांधी को इटली की याद दिलाई, कहा अपने नाना के घर को भी देखें

GDP decline
कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए सख्त लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था की कमरतोड़ कर रख दी है। सोमवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के आए GDP के आंकड़ों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। GDP में इस ऐतिहासिक गिरावट के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार को निशाने पर लेने के बाद अब भाजपा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें इटली की याद दिला दी है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को कमजोर बताना और उस पर उंगली उठाना राहुल गांधी की आदत और स्वभाव हो गया है। 
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'अरे थोड़ा इटली पर नजर मार लेते अपने नाना के यहां, इटली की GDP 39 फीसदी गिरी है पूरा इटली भुखमरी के कगार पर है वहां पर ध्यान नहीं गया लेकिन भारत पर चला गया'। 
कोरोना के चलते वैश्विक मंदी का दौर है। राहुल गांधी जो यह नहीं दिखा कि इस गिरावट और मंदी के दौर में भी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किसी गरीब भी भूखा नहीं सोने दिया। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि कभी विश्व की तरफ भी देख लिया कीजिए। जब एक उंगली हमारे उपर उठती है तो बाकी की तीन उंगली आप की ओर उठती है।