मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MP, Kashmiri, Jammu Kashmir violence
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 जून 2018 (13:28 IST)

भाजपा सांसद ने कहा- कश्मीरी पत्थरबाजों को तो गोली मार देनी चाहिए

BJP MP
नई दिल्ली। भाजपा के राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कश्मीरी पत्थरबाजों को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए।


एनएनआई के एक ट्‍वीट के मुताबिक, हरियाणा के भिवानी में भाजपा सांसद वत्स ने कहा कि मैंने सुना है कि कश्मीरी पत्थरबाजों पर लगे मुकदमे वापस लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुकदमे वापस लेने की बजाय पत्थरबाजों को गोली मार देनी चाहिए।

कश्मीर दौरे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा था कि हमने पहली बार पत्थरबाजी में शामिल 10 हजार बच्चों पर दर्ज केस वापस लेने का फैसला किया है ताकि उनका भविष्य खतरे में न पड़े।

वत्स का बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि एक तरफ भाजपा सरकार के गृहमंत्री राजनाथ ने मुकदमे वापस लेने की बात कही है, वहीं वत्स ने उन्हें गोली मारने की बात कही है। 
ये भी पढ़ें
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह के रहस्यमयी 'रनिंग बॉडीगार्ड' हैं दुनिया के सबसे खतरनाक सैनिक...