गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP gave this statement regarding Mani Shankar Aiyar's book
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 24 अगस्त 2023 (20:14 IST)

मणिशंकर अय्यर की किताब पर घमासान, BJP ने साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

मणिशंकर अय्यर की किताब पर घमासान, BJP ने साधा निशाना, लगाया यह आरोप... - BJP gave this statement regarding Mani Shankar Aiyar's book
BJP's statement regarding Mani Shankar Aiyar's Book : भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी आत्मकथा कांग्रेस और 'घमंडिया' गठबंधन की सोच तथा उद्देश्यों को दर्शाती है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, मणिशंकर अय्यर जब भी लिखते हैं, बोलते हैं और कुछ प्रस्तुत करते हैं तो शब्द भले ही उनके हों, विचार गांधी परिवार के होते हैं।
 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने किताब में पीवी नरसिंह राव को भाजपा का पहला प्रधानमंत्री लिखने पर अय्यर पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने नेहरू-गांधी परिवार के कहने पर यह दावा किया।
 
पात्रा ने कहा कि राव कांग्रेस से जुड़े थे और प्रधानमंत्री बनकर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के पहले व्यक्ति थे। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, गांधी परिवार से बाहर किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना इस परिवार को बर्दाश्त नहीं, भले ही वह कांग्रेस का हो। इसलिए मणिशंकर अय्यर से कहलवाया गया कि राव भाजपा के थे, कांग्रेस के नहीं।
 
उन्होंने कहा, मणिशंकर अय्यर जब भी लिखते हैं, बोलते हैं और कुछ प्रस्तुत करते हैं तो शब्द भले ही उनके हों, विचार गांधी परिवार के होते हैं। पात्रा ने विपक्षी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने ‘घमंडिया’ गठबंधन की आत्मा को लिखित रूप दे दिया है।
 
उन्होंने कहा कि अय्यर को कांग्रेस में बाहरी की तरह पेश किया जाता है लेकिन वह गांधी परिवार के सबसे करीबी हैं और इसलिए जब भी वह कोई बयान देते हैं तो वह गांधी परिवार की सोच होता है। अय्यर की आत्मकथा ‘मेमोयर्स ऑफ अ मैवरिक - द फर्स्ट फिफ्टी ईयर्स (1941-1991)’ सोमवार को बाजार में आई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Chandrayaan3Success : PragyanRover की चंद्रमा पर खोज से भारत को कितना फायदा, क्या बोले वैज्ञानिक