• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Big action on Mani Shankar Aiyar's daughter's NGO
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (17:48 IST)

मणिशंकर अय्यर की बेटी के NGO पर बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद्द किया लायसेंस

मणिशंकर अय्यर की बेटी के NGO पर बड़ी कार्रवाई, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रद्द किया लायसेंस - Big action on Mani Shankar Aiyar's daughter's NGO
नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी के एनजीओ यानी पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक 'सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च' (CPR) पर बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनजीओ का विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि इस एनजीओ का कामकाज कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर संभालती हैं।

खबरों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर के एनजीओ पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक 'सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च' (CPR) पर बड़ी कार्रवाई की है।  सरकार ने सीपीआर के विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस को निलंबित कर दिया है।

यामिनी अय्यर को 2017 में सीपीआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह पहले केंद्र में अकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव (एआई) की 2008 में एक वरिष्ठ शोध साथी और संस्थापक थीं। उल्‍लेखनीय है कि FCRA से जुड़े नियमों का पालन न करने के कारण सीपीआर का लाइसेंस रद्द किया गया है।

सरकार को एनजीओ में विदेशों से मिली फंडिंग के मानदंडों के उल्लंघन के बारे में जानकारी मिली थी। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर इसकी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और अध्यक्ष हैं। सितंबर, 2022 में आयकर विभाग ने सीपीआर, ऑक्सफैम इंडिया और इंडिपेंडेंट एंड पब्लिक स्पिरिटेड मीडिया फाउंडेशन  के कार्यालयों पर छानबीन की थी।

सीपीआर एक गैर लाभकारी संगठन है, जिसे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद से भी अनुदान प्राप्त होता है। सीपीआर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक मान्यता प्राप्त संस्था है।सीपीआर का एफसीआरए लाइसेंस अंतिम बार 2016 में नवीनीकृत किया गया था।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Income Tax Return : टैक्स बचाने की शानदार स्कीम, 80-C के तहत मिलती है छूट, जमा पर मिलता 7.6​​% का ब्याज