• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP declares candidate list for UP,uttrakhand,Punjab polls
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2017 (19:49 IST)

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब के भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब के भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा - BJP declares candidate list for UP,uttrakhand,Punjab polls
नई दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को यहां पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के संबंध में उत्तरप्रदेश के 149, उत्तराखंड के 64 और पंजाब के छह उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।
भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने यहां भाजपा मुख्यालय में ये सूचियां जारी कीं। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा (मथुरा सदर), विवादास्पद विधायक सुरेश राणा और संगीत सोम, अवतारसिंह भडाना, लक्ष्मीकांत बाजपेई, एसपी सिंह बघेल, उत्तराखंड में पूर्व सांसद सतपाल महाराज, राज्य की कांग्रेस सरकार में निवर्तमान मंत्री एवं आज सुबह ही भाजपा का दामन थामने वाले यशपाल आर्य को उनकी पुरानी सीट बाजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब में छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
 
नड्डा ने बताया कि पार्टी ने उत्तराखंड में सभी निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया है जिनमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले विधायक शामिल हैं। नेता का चयन चुनाव के बाद विधायकों से परामर्श के बाद संसदीय बोर्ड करेगा। उत्तरप्रदेश के लिए प्रथम एवं द्वितीय चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों के अलावा लखनऊ एवं वाराणसी छोड़कर सभी निवर्तमान विधायकों के नाम घोषित किए हैं। 
ये भी पढ़ें
जीएसटी एक जुलाई से, करों में साझेदारी पर सहमति