अटल टनल देखने जाएंगे जेपी नड्डा, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
शिमला, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रवास के दूसरे दिन आज अटल टनल को देखने जाएंगे। इस दौरान जेपी नड्डा सिस्सू क्षेत्र में भी कुछ देर रुकेंगे।
अपने तीन दिवसीय प्रवास पर हिमाचल पहुंचे जेपी नड्डा का आज दूसरा दिन है। आज वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से भी मिलेंगे और उनका हालचाल जानेंगे। वीरभद्र सिंह हाल ही में कोरोना संक्रमण से उबरे हैं।
नड्डा कुल्लू में मंडी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान जेपी नड्डा कुल्लू में मंडी संसदीय सीट और फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए टिप्स भी देंगे। इसके बाद अपने बुआ गंगा देवी से मिलने उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पहुंचेंगे।