शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Billions of cars submerged in the sea
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मार्च 2022 (14:40 IST)

समुद्र में डूबी अरबों की कारें, जलता जहाज अटलांटिक सागर में डूबा

समुद्र में डूबी अरबों की कारें, जलता जहाज अटलांटिक सागर में डूबा - Billions of cars submerged in the sea
नई दिल्ली। एक बड़ा मालवाहक जहाज मंगलवार को मध्य अटलांटिक सागर में डूब गया। यह जहाज जर्मनी से अमेरिका के लिए लग्जरी कारों को ले जा रहा था तथा इसमें लगभग 2 हफ्ते पहले आग लगी थी। पुर्तगाली नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि जहां जहाज डूबा था, वहां मलबे के केवल कुछ टुकड़े और तेल की थोड़ी मात्रा दिखाई दे रही थी और टगबोट होज से तेल के पैच को तोड़ रहे थे।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय ऑटो निर्माताओं ने इस बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि जहाज पर कितनी कारें थीं और वे कौन से मॉडल थे? हालांकि अमेरिका में पोर्श ग्राहकों से उनके डीलरशिप द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा रहा है। पोर्श कार्स नॉर्थ अमेरिका इंक में जनसंपर्क के उपाध्यक्ष एंगस फिटन ने मीडिया को बताया कि हम इस घटना से प्रभावित हर कार को बदलने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द ही नई कारों का निर्माण किया जाएगा। पुर्तगाली नौसेना ने जहाज से चालक दल के सभी 22 सदस्यों को बचा लिया है।
ये भी पढ़ें
रूस पर अमेरिका के प्रतिबंधों से हम पर खास असर नहीं पड़ेगा: वायु सेना उप प्रमुख